नेक्स्ट्रा बाय एयरटेल ने हरित ऊर्जा स्रोतों को बढ़ाया

नेक्स्ट्रा बाय एयरटेल ने हरित ऊर्जा स्रोतों को बढ़ाया

 

गुरुग्राम । नेक्स्ट्रा बाय एयरटेल और एएमपीआईएन एनर्जी ट्रांज़िशन ने अपनी साझेदारी को और मजबूत करते हुए 125.65 मेगावॉट सोलर-विंड हाइब्रिड एनर्जी की आपूर्ति के लिए एक नया पावर-व्हीलिंग समझौता किया है, जो इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (आईएसटीएस) से जुड़े प्लांट्स के ज़रिए दी जाएगी। इस नई साझेदारी के साथ दोनों कंपनियों के बीच कुल रिन्यूएबल एनर्जी सहयोग 200 मेगावॉट के पार पहुँच चुका है। यह कदम नेक्स्ट्रा की इंफ्रास्ट्रक्चर एफिशिएंसी को बढ़ाएगा, डी-कार्बनाइजेशन को तेज़ करेगा और ऑपरेशनल एक्सीलेंस को मज़बूत करेगा — जिससे नेक्स्ट्रा भारत में सस्टेनेबल डेटा सेंटर सॉल्यूशंस का प्रमुख खिलाड़ी बना रहेगा।

यह अतिरिक्त क्षमता नेक्स्ट्रा को दो चरणों में दी जाएगी — पहली राजस्थान और दूसरी कर्नाटक में कैप्टिव सोलर-विंड पावर प्रोजेक्ट्स के माध्यम से। एएमपीआईएन पहले से उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा में इन्ट्रा-स्टेट ओपन एक्सेस के ज़रिए नेक्स्ट्रा को सोलर पावर सप्लाई कर रहा है। इस नए समझौते के तहत,एएमपीआईएन अब 11 और राज्यों में विस्तार करेगा और साथ ही बड़े पैमाने पर आईएसटीएस रिन्यूएबल एनर्जी सप्लाई और एकल इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (आईपीपी) से ग्रीन एनर्जी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।

नेक्स्ट्रा बाय एयरटेल के सीईओ आशीष अरोड़ा ने कहा सस्टेनेबिलिटी सिर्फ एक वादा नहीं है यह हमारी ज़िम्मेदारी है और नेतृत्व का अवसर भी। एएमपीआईएन के साथ 200 मेगावॉट से अधिक रिन्यूएबल एनर्जी से अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को पावर देकर हम इंडस्ट्री के लिए नए मानक स्थापित कर रहे हैं। यह उपलब्धि इस बात को दर्शाती है कि हम आईएसटीएस-बेस्ड क्लीन एनर्जी से अपने डेटा सेंटर्स को सस्टेनेबली चला रहे हैं, जिससे भरोसेमंद सेवाएं मिलती हैं और जलवायु पर ठोस सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। नेक्स्ट्रा में हमारा लक्ष्य इनोवेशन को बढ़ावा देना और बदलाव की प्रेरणा देना है, ताकि हमारी सेवाएं न केवल भारत की डिजिटल ग्रोथ को बढ़ावा दें, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की रक्षा भी करें।”

Related post

एयरटेल बिज़नेस को भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी)…

  वाराणसी : एयरटेल बिज़नेस ने भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी) से एक बहुवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है जिसके तहत…
एयरटेल की धोखाधड़ी विरोधी मुहिम से ग्राहकों को होनेवाले वित्तीय नुकसान में आई लगभग 70 फीसदी की कमी

एयरटेल की धोखाधड़ी विरोधी मुहिम से ग्राहकों को होनेवाले…

  गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आई 4 सी) के आंकड़ों में भी दिखा उल्लेखनीय असर   वाराणसी।भारती…
सीएम योगी ने रामलला का किया दर्शन, श्रीचरणों में झुकाया शीश

सीएम योगी ने रामलला का किया दर्शन, श्रीचरणों में…

  एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे सीएम योगी सीएम योगी ने श्री राम मंदिर निर्माण से जुड़े विकास कार्यों की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *